बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- कोरोना की सेंध सेंट्रल जेल में एक कैदी के बाद 8 सुरक्षाकर्मियों की रैपिड टेस्ट मिली पॉजिटिव…. वही शहरी और ग्रामीण इलाकों से भी मिले 11 संक्रमित

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में मंगलवार को भी कोरोना का कहर टूटा है। जहाँ सेंट्रल जेल के साथ शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से 19 नए कोरोना के मामले सामने आए है। जिसमे सेंट्रल जेल के 8 प्रहरी सहित मस्तूरी से 2,कोटा से 3 बिल्हा से 1 के साथ बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र से 5 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इन मरीजो में 16 मेल और 3 फीमेल मरीज है। आपको बता दे सोमवार को सेंट्रल जेल में हत्या के एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपना डेरा सेंट्रल जेल में डाला था।

जहाँ से 22 प्रहरी की आरडी किट से जांच की गई। जिसमें 8 सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही विनोबा नगर में रहने वाले 71 और 69 वर्षीय पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो हालहि में विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश से लौटे थे। जिनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अपॉलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस दौरान उनकी आरटीपीसीआर जांच सैम्पल लिया गया था। इनके साथ पूर्व में पुराना बस स्टैंड के सैलून दुकान में काम करने वाले पॉजिटिव मरीज की 25 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही देवरीखुर्द में एक ही परिवार के 10 वर्षीय मासूम और 11 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया जा रहा है।

इनके परिवार के कुछ सदस्य पहले ही संक्रमित पाए गए थे। इधर कोटा ब्लॉक के ग्राम रानीबछाली का 40 वर्षीय व्यक्ति, बड़ा बाजार के पास रहने वाले 27 वर्षीय युवक और मस्जिदपारा में रहने वाले 26 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही बिल्हा ब्लॉक से 15 वर्षीय बालक भी संक्रमित हुआ है। इनके अलावा मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पेंड्री से 29 और 49 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिले है। जो पूर्व में सरगवांं निवासी संक्रमित प्रतिनिधि के संपर्क में थे। सभी मरीजो को कोविड हॉस्पिटल में एडमिट करने की तैयारी चल रही है। इस बीच राहत भरी बात यह है कि मंगलवार को जिले के 17 मरीजो का डिस्चार्ज रायपुर और बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल से किया गया है। जिसके बाद अब नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 475 हो गई है वही अब भी 182 मरीज कोरोना से लड़ाई कर रहे हैं। जल्द ही इनके भी ठीक होने का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।

केंद्रीय जेल में कोरोना का काला साया,,सुरक्षा कर्मियों के संक्रमित होने से मचा हड़कंप जेल प्रबंधन सकते में..

सैंट्रल जेल में कोरोना की धमक ने जेल प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। कोरोना के इस काले साये ने कैदी के बाद जेल के प्रहरियों को अपना निशाना बनाया है। जिससे जेल परिसर में हड़कंप मचा है। क्योकि यहाँ 3500 से अधिक कैदी और जेल कर्मचारी, अधिकारी रहते है  संक्रमण फैला तो फिर इसका आकार काफी बड़ा हो सकता है। जिसे लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है। फिलहाल कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले सुरक्षाकर्मियों की जांच सैम्पलिंग की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...