छत्तीसगढ़बिलासपुर

घर में सोता रह गया परिवार दूसरे कमरे में हो गई 9 लाख की चोरी

फिलहाल तो सिर्फ घटनाएं घट रही है, चोरों का कुछ पता नहीं लगा पा रही पुलिस

बिलासपुर मोहम्मद नासिर

ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिलासपुर में चोरी की वारदात नहीं हो रही हो। सिलसिलेवार हो रही चोरियों से पूरा शहर दहशत में है ।बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात एक बार फिर चोरों ने अपना कहर बरपाया। इस बार निशाना बनी हाई कोर्ट की अधिवक्ता शशी बरेठ। शशि बरेठ का परिवार नर्मदा नगर के पास बने सनफ्लावर टावर के फर्स्ट फ्लोर में रहता है ।हर दिन की तरह रात करीब 10:30 बजे परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए ।शशी बरेठ का बेटा राहुल बरेठ अपने कमरे में सो गया तो वहीं शशि बरेठ अपनी बेटी के साथ अलग कमरे में सोने चली गई ।सोने से पहले उन्होंने दवाइयां ली, जिस वजह से उन्हें गहरी नींद आ गई ।सुबह करीब 8:00 बजे उठने के बाद जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो घर के नजारे देख कर उनके होश उड़ गए ।पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था ।अलमारी टूटी पड़ी थी और लॉकर खुला हुआ था। उन्हें यह समझते एक पल नहीं लगा कि रात में चोर अलमारी पर झाड़ू फेर गए हैं ,उन्होंने तुरंत अपने बेटे को उठाया और इसकी जानकारी दी।जांच में पता चला कि नगद पचास हजार रुपए के साथ सोने चांदी के तमाम जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, कंगन ,चेन, झुमका, पायल ,अंगूठी आदि थे, ले गए। चोरी के सामानों की अनुमानित कीमत आठ से नौ लाख बताई जा रही है।
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ,उस वक्त फ्लैट में लोग मौजूद थे ।भले ही उस वक्त शशि बरेठ के पति घर पर नहीं थे ,,लेकिन 3 सदस्यों की मौजूदगी में चोरों ने जिस सफाई के साथ घटना को अंजाम दिया उससे अंदेशा लग रहा है कि उन्होंने कोई बेहोशी की दवा सुंघाई होगी, वहीं चोर अपने साथ लोहे के दो रॉड लेकर भी पहुंचे थे जो जाते वक्त उनसे छूट गया, यानी चोरी के वक्त अगर घर के लोग जाग जाते तो शायद वे उन पर हमला करने से भी गुरेज नहीं करते।

शशी बरेठ जिस फ्लैट में रहती है उन्होंने उसे किराए पर लिया हुआ है जिसके लिए वह हर महीने 15 हज़ार रुपये किराया देती है ।कहने को टावर में चौकीदार भी है और चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन इसका क्या फायदा। चोर पीछे के दरवाजे से बड़ी आसानी से आए और 9 लाख की चोरी को अंजाम देकर चले गए ।बताते हैं चौकीदार इस दौरान गहरी नींद में सोया हुआ था ।

गौर करने वाली बात यह भी है कि इससे पहले शशी बरेठ का परिवार 20- 20 दिनों तक भी घर से बाहर रहा था, लेकिन उस वक्त सूने मकान में भी चोरी नहीं हुई थी, अभी हाल में ही परिवार कुंभ मेले से लौटा है ,उस दौरान भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई, लेकिन घर में रहने के दौरान चोरी होना सबको हैरान कर रहा है ।उनके फ्लैट से ठीक सट कर एक और टावर का निर्माण हो रहा है जिसमें दिनभर मजदूर लगे रहते हैं ।उन पर भी संदेह किया जा रहा है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिससे शायद चोरों का कोई सुराग लग सके, लेकिन एक के बाद एक हो रही सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं ने पुलिस को हैरान परेशान कर दिया है। पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त है और चोर लगातार नागरिकों के सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। मुमकिन है कि जिस वक्त बरेठ परिवार घर पर नहीं था उस वक्त की गई रेकी के आधार पर ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हो, लेकिन यह जांच का मामला है और जाँच से ही इसका खुलासा होगा ,लेकिन होगा तब, जब पुलिस के हाथ चोरी करने वाले चोर लगेंगे । फिलहाल तो सिर्फ घटनाएं घट रही है, चोरों का कुछ पता पुलिस नहीं लगा पा रही ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार