
उदय सिंह
बिलासपुर- जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार सास और दामाद सड़क में बैठे मवेशियों से जा टकराये, जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल सास की हॉस्पिटल में मौत हो गई और इस मामले में दामाद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोन्धरा मेन रोड में दामाद बाँधेलाल पैकरा अपनी सास कलेरिया बाई निवासी ग्राम सोन को बाइक क्रमांक सीजी 04 के एक्स 3268 में बैठा बम्हनपुरी से सोन छोड़ने जा रहा था तभी जोन्धरा पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर बैठे मवेशियों की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे बैठी सास बाइक से नीचे गिर गई और घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गई। मामले में पचपेड़ी पुलिस ने धारा 304 के तहत बाइक चालक दामाद बाँधेलाल पैकरा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इन दिनों सड़को पर बैठे मवेशियों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें ज्यादातर मौतें तो मवेशियों की होती है, लेकिन इस दौरान कई लोगों की भी जान जा रही है।