रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में बुधवार को भी मिले 229 नए कोरोना संक्रमित, 2 की मौत के साथ ही आंकड़ा पहुँचा 48 पर तो कुल संक्रमित हुए 8500 के पार….आज भी सर्वाधिक पॉजिटिव राजधानी से

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 1531669 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 34193 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है। वही छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 302506 सैम्पल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 8515 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई , जिनमें से अब तक कुल 5636 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए जा चुके है, इसके बाद 2831 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल नए 229 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमे रायपुर से 98 , राजनांदगांव से 59 , बिलासपुर से 15 , बलौदाबाजार से 14 , दुर्ग से 13 , सूरजपुर से 09 , कोण्डागांव से 04 , महासमुंद , गरियाबंद , रायगढ़ व बस्तर से 03-03 , धमतरी से 02 , कबीरधाम , कोरबा व सरगुजा से 01-01 मरीज शामिल है। इसके अलावा प्रदेश में दो मरीजो की मृत्यु भी हुई है जिसमे 70 वर्षीय पुरूष , बैकुण्ठपुर निवासी जो कि बीपी, फेफड़ों की बीमारी प्यूरल इफयूजन से पीड़ित थे और उपचार के लिए एम्स में भर्ती थे 24 जुलाई को मृत्यु हो गई जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है , वही चरोदा भिलाई जिला दुर्ग निवासी 38 वर्षीय पुरूष निजी अस्पताल रायपुर से कोविड पॉजीटिव होने और सांस लेने में दिक्कत थी उनकी मृत्यु भी एम्स में उपचार के दौरान 28 जुलाई को हो गई। इसके साथ ही इस संक्रमण से ग्रसित 48 लोगों की मौत प्रदेश में हो चुकी है।

कोरोना की जद में न्यायधानी,,निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर,पुलिसकर्मी सहित दर्जनभर से अधिक मिले संक्रमित..

न्यायधानी में कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 16 नए पॉजिटिव मरीज जिले से मिले है। सभी शहरीय क्षेत्र के रहने वाले है। पॉजिटिव मरीजो में 7 पुरुष और 9 महिला शामिल है। बुधवार को कोरोना ने गिरफ्त में एकबार फिर डॉक्टर को अपने चपेट में लिया है। जिले के आये संक्रमित मरीजो में मंगला क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल के 52 वर्षीय डायरेक्टर भी शामिल है। जो मस्तूरी ब्लॉक के संक्रमित महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हुए थे। इसके अलावा पुलिस लाइन निवासी 54 वर्षीय पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। जिसकी पत्नी और बच्चे पूर्व में पॉजिटिव पाए गए थे। इधर जेल लाइन में रहने वाले जेलकर्मियों के परिवार से पांच सदस्य संक्रमित हुए है। जिसमे एक जेलकर्मी के 75 वर्षीय पिता और 70 वर्षीय माँ संक्रमित हुई है। इसके साथ 50 वर्षीय जेलकर्मी और पूर्व में पॉजिटिव मिले फार्मासिस्ट की 42 वर्षीय पत्नी और कंपाउंडर की 43 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा तिलकनगर से 29 और 36 वर्षीय फीमेल संक्रमित पाई गई है। तो वही रेल्वे परिक्षेत्र के बुधवारी बाजार के पास रहने वाली 19 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही देवरीखुर्द में रहने वाली 64 वर्षीय महिला,भारतीं नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, जबड़ा पारा में रहने वाली 42 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शुभम विहार से 48 वर्षीय,नेहरु के 54 वर्षीय व्यक्ति और ग्रीन पार्क से 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है आपको बता दें इन सभी मरीजों की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है सभी मरीज पूर्व में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...