
जुगनू तंबोली
रतनपुर – गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रतनपुर थाने पहुँचकर अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ पैदल पेट्रोलिंग की, जहाँ थाने से निकलकर बाज़ार, चौक चौराहों से होते हुए भ्रमण किया गया, इस दौरान आस पास के थाना क्षेत्रों के पुलिस बल भी यहाँ उपस्थित रहे। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराने अब पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि आम जनता का जुड़ाव पुलिस से रहे और अपराधियों में खौफ कायम रहे,

किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग न हो यह संदेश दिया जा रहा है, इसके अलावा जिले में नशे के खिलाफ़ कड़ी करवाई की जा रही है जिससे अपराधियों में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि कानून का पालन हमारी पहली प्राथमिकता है जिसने आम जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सामंजस्य बढ़ाएं लिहाजा पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य बनाए रखना यह पैदल पेट्रोलिंग महत्वपूर्ण कड़ी है।