
इससे पहले 5 जून 2018 को भी अलग-अलग थानों में मौजूद गांजे को इसी तरह नष्ट किया गया था

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
अलग अलग कार्रवाइयों में जप्त गांजे की वजह से थानों में अतिरिक्त जगह घिर रही थी और साफ-सफाई आदि कार्यों में भी दिक्कत पैदा हो रही थी, जिसे देखते हुए गांजा नष्टिकरण के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गुरुवार को 16 अलग अलगप्रकरणों में जप्त 955.326 किलोग्राम गांजे को विधिवत फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया। इसके लिए रेंज स्तर पर एक टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को आई जी प्रदीप गुप्ता, एसपी अभिषेक मीणा टीम की सदस्य एसपी पारुल माथुर, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और पंचों की मौजूदगी में यह कार्य किया गया। इससे पहले 5 जून 2018 को भी अलग-अलग थानों में मौजूद गांजे को इसी तरह नष्ट किया गया था।
