रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में आज मिले 304 कोरोना पॉजिटिव, वही 3 की मौत भी….कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 12502 पर…वही 208 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 2215074 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 44386 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 381018 सेम्पल्स की जांच किया गया है , जिसमें 12502 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, वही जिनमें से अब तक कुल 9017 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है और 3386 मरीज सक्रिय हैं जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में सोमवार को कुल नए 304 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमे रायपुर से 148 , दुर्ग से 40 , महासमुंद से 20 , राजनांदगांव से 15 , जांजगीर – चांपा से 12 , नारायणपुर से 11 , जशपुर से 09 , बेमेतरा व सरगुजा से 07-07 , बिलासपुर से 06 , कोण्डागांव , सुकमा व बीजापुर से 04-04 , गरियाबंद , बलौदाबाजार व रायगढ़ से 03-03 , बालोद , व कांकेर से 02-02 , धमतरी , बलरामपुर , दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 शामिल है। वही बीती रात नए कुल 50 ( जिला रायपुर से 47 , दुर्ग , बलौदाबाजार व बिलासपुर से 01-01 ) कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी। 

प्रदेश में 3 मौत के बाद अब आंकड़ा पहुँचा 99 पर, लगातार सामने आ रहे मामले

प्रदेश में 3 और मौतें वायरस के संक्रमण में आने के बाद हुई है, हालांकि इनमें एक अन्य राज्य ( मंडला , मध्यप्रदेश ) निवासी 58 वर्षीय पुरुष है, जो उच्च रक्तचाप से पूर्व से पीड़ित था, समुचित उपचार के बावजूद मृत्यु हो गई। वही मोपका , बिलासपुर निवासी की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान  मौत हो गई है  इसके अलावा  भिलाई  निवासी  57 वर्षीय पुरुष  की भी मौत इस दौरान हुई है जिसके बाद अब प्रदेश में इस कोरोनावायरस की वजह से 99 लोगोंं की मौत हो चुकी है।

बिलासपुर में सकरी के बाद अब भरनी बटालियन में मिले कोरोना पॉजिटिव

जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जिले के रिहायशी इलाकों के बाद अब बटालियन में भी कोरोना की धमक ने जवानों को परेशान कर दिया है। सोमवार को भी जिले में भरनी से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मालूम हो इसके पूर्व भरनी बटालियन से आधा दर्जन से अधिक जवान संक्रमित मिल चुके है। हालाकि पहले सकरी बटालियन में ही संक्रमण का खतरा था। लेकिन अब भरनी बटालियन में भी कोरोना ने सेंध लगा दी है। आपको बता दे सोमवार को जिले से 6 नए पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमे 4 मेल और 2 फीमेल शामिल है। इन मरीजो में तखतपुर ब्लॉक के भरनी बटालियन से 32 और 26 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सहित एक 29 साल की महिला शामिल है। वही महाराणा प्रताप चौक के पास रहने वाले 20 साल का युवक और मंगला की 35 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम गतौरा से 50 साल का व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया था। वह रविवार पॉजिटिव पाए गए मरीजो के सम्पर्क में रहकर पॉजिटिव हुआ है। बताया जा रहा है। 50 वर्षीय व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्य पहले ही संक्रमित हो चुके है। इसके अलावा आज मिले सभी पूर्व पॉजिटिव के संपर्क में ही आकर पॉजिटिव हुए है। सोमवार को जिले के 22 मरीजो का हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 883 तक पहुँच गई है, जबकि अब भी 191 एक्टिव मरीज है। 

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,