
उदय सिंह
पचपेड़ी- थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बिनौरी गाँव के पास एक कार और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार ग्रामीणों को चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मन्नू पटेल पिता दिलहरण पटेल पलारी बलौदाबाजार निवासी, दशरथ पटेल अमलडीहा निवासी
बाइक क्रमांक सीजी 04 एमटी 6374 से बिलासपुर में भर्ती किसी परिजन के लिए खाना लेकर निकले थे, जिन्हें बीनौरी मेन रोड पर एक कार क्रमांक सीजी 10 एआर 1588 ने जो कि बिलासपुर निवासी होने की जानकारी मिली है,
आमने सामने से ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही ग्रामीणों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और ग्रामीणों को गंभीर चोटें लगी है,
जिन्हें उपचार के लिए मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।