
रमेश राजपूत

रायपुर– भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 2268675 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 45257 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 388852 सेम्पल्स की जांच की गई है, जिसमें 12938 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, वही इनमें से अब तक कुल 9239 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जा चुके है और 3595 मरीज सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में मंगलवार को कुल नए 313 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें रायपुर से 73 , दुर्ग से 47 , रायगढ़ से 28 , राजनांदगांव से 18 , बिलासपुर से 17 , कोण्डागांव से 15 , दंतेवाड़ा से 14 , कांकेर से 12 , नारायणपुर , जांजगीर – चांपा व बेमेतरा से 11-11 , कोरबा से 09 , बलौदाबाजार से 08 , बस्तर व सुकमा से 07-07 , महासमुंद , सूरजपुर व बीजापुर से 05-05 , धमतरी , बालोद , गरियाबंद व मुंगेली से 02-02 , कोरिया अन्य राज्य से 01-01मरीज शामिल है।

इनके अलावा आज प्रदेश में 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी दर्ज की गई है, जिन्हें कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थी, जिनमें नंदी चौक , राजनांदगांव निवासी 52 वर्षीय पुरूष, सिकोला बस्ती , दुर्ग निवासी 59 वर्षीय पुरूष, नेवरा तिल्दा , जिला रायपुर निवासी 34 वर्षीय पुरूष, संतोषी नगर , रायपुर निवासिनी 50 वर्षीय महिला, पोस्ट टप्पा , जिला राजनांदगांव का ग्रामीण 18 वर्षीय पुरूष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब इन 5 मौतों के बाद प्रदेश में कुल 104 लोगों की मौत इस संक्रमण की चपेट में आकर हो चुकी है।