बिलासपुर

दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से 3 बाइक की चोरी, लॉक डाउन में राहत मिलते ही चोरों के बढ़े हौसले…दिन दहाड़े उड़ा रहे मोटरसाइकिल

रमेश राजपूत

बिलासपुर- शहर के तोरवा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से अज्ञात बाइक चोरों ने 3 बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। लॉक डाउन में मिली राहत के बाद चोरों के हौसले भी बढ़ गए है जो दिन दहाड़े बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहाँ फ़िलहाल ओम जोन शुभम विहार मंगला में किराए के मकान में रहने वाले संजीव तिवारी की बुलेट क्रमांक सीजी 04 एलएच 6176 जो उनके रिश्तेदार की थी को घर के बाहर खड़ा किये थे, जिसे 10 अगस्त को दिन दहाड़े किसी ने सूनेपन का फायदा उठा कर पार कर दिया,

जिसकी शिकायत प्रार्थी ने दर्ज कराई है, वही दूसरा मामला चंदेला विहार का है, जहाँ इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले महामाया विहार वेयरहाउस रोड निवासी कमोद डहरिया काम से 8 अगस्त को पहुँचा था और सड़क पर अपनी बाइक क्रमांक स्प्लेंडर प्रो सीजी 10 यू 7129 खड़ा किया था, जिसे में अज्ञात चोर उड़ा ले गए। वही तीसरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहाँ आरपीएफ कालोनी बापू नगर निवासी विपिन कृष्ण नायर ने 9 अगस्त की शाम 4 बजे अपनी बाइक स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 10 एन 3723 को घर के बाहर खड़ा किया था गायब हो गई है।

8, 9 और 10 अगस्त, तीन दिनों में 3 बाइक दिन दहाड़े चोरी होने की घटनाएं सामने आई है, जिससे ऐसा लग रहा है, जैसे इन अज्ञात चोरों को भी लॉक डाउन की छूट के साथ चोरी करने की छूट मिल गई है। फ़िलहाल बाइक चोरी के इन मामलो में अपराध दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो मासूमों की हुई थी मौत...आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- कोयला व्यापारी आत्महत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार... 33 करोड़ के गबन का आरोप, नौकर ने लुट की नियत से मालिक को उतारा मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी...फर्जी नियुक्ति पत्र भी किए जारी, फरार पति– पत्नी ग... बिरकोना में 10 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण.... 23 लोगों के मकान पर चला बुलडोजर, बिलासपुर जिला पंचायत स्थायी सदस्यों और सभापति का निर्वाचन संपन्न...इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी... हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी...पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, पचपेड़ी:- बारात में नाचने के दौरान मारपीट... लाठी रॉड से बारातियों पर हमला, कई लहुलुहान बिलासपुर हॉस... फोन पे से ठगी का मामला...टाटा प्ले ऐप बंद कराने के बहाने महिला से 94,001 रुपये की धोखाधड़ी, तेंदूपत्ता बोनस घोटाला:- प्रबंधक रामचरण विश्वकर्मा पर 8.60 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज,