
अगर परिजनों ने पहले ही उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा होता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
तालाब में नहाने गए बच्चे की डूब कर जान चली गई ।रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरवीडीह में गुरुवार दोपहर को बाजार पारा निवासी तीन बच्चे गांव के ऊंची तालाब में नहाने गए थे, जिसमें 7 वर्ष का नवदीप भारद्वाज भी शामिल था। उस वक्त तालाब में ग्रामीण भी स्नान कर रहे थे ।नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से नवदीप डूबने लगा, जब तक ग्रामीणों को इसकी भनक लगती तब तक नवदीप पानी में डूब चुका था। तालाब में नहा रहे अन्य लोगों ने डूब चुके बालक को काफी तलाशी के बाद बाहर निकाला और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी ।भागते भागते तालाब पहुंचे परिजनों को जैसे ही पता चला कि तालाब में डूबने से उनके घर का चिराग बुझ चुका है तो वे वहीँ दहाड़ मार मार कर रोने लगे। इधर मामले की सूचना रतनपुर पुलिस को भी दे दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया ।छोटे-छोटे बच्चे बिना किसी अभिभावक के तालाब में नहाने पहुंच गए थे, जिसकी कीमत उनमें से एक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ।अगर परिजनों ने पहले ही उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा होता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती।
