
रमेश राजपूत

बिलासपुर– रविवार को अचानक मौसम के तेवर बदले और झमाझम बारिश होने लगी, इस एक घंटे की बारिश ने फिर शहर को बेहाल कर दिया जगह जगह नाले ओवरफ्लो हो गए और सड़कों पर पानी भर गया।

हालात ऐसे हो गए कि चारो तरह सड़के, गलियां लबालब नज़र आने लगी, कई इलाकों में तो घरों में 3 फिट तक पानी घुस गया और लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा।

खासकर तोरवा पॉवर हाउस के पास तो हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ जैसा नज़ारा देखने को मिला। कुछ ही समय मे घरों के भीतर पानी का जमाव होने लगा और लोगों को सड़कों पर निकलना पड़ गया।

दुकानों, घरों में पानी घुसने से रहवासी आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर लकड़ियां रखकर रास्ता ही बंद कर दिया जो निगम के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे, इस बीच पुलिस को सूचना मिली और उन्हें हालात सम्हालने पड़े।

बहरहाल बारिश के दौरान जहाँ जहाँ पानी का जमाव होता है, नाले ओवरफ्लो होते है, वह पहले से ही चिन्हांकित है, बावजूद इसके कोई भी राहत आज तक नही मिल पाई है।
