अवर्गीकृत

राष्ट्रीय व्यापार मेला का हुआ समापन

लाखों लोगो के पहुँचने से हुआ 20 करोड़ से अधिक का कारोबार

बिलासपुर प्रवीण भट्टाचार्य

बिलासपुर -पांच दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग मेले का समापन मंगलवार शाम को हो गया आखरी दिन भी यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा कभी ग्वालियर मेले की जो धमक हुआ करती थी अब् वो ख्याति बिलासपुर के इस व्यापार मेले ने अपने नाम कर ली है यहां औपचारिक रूप से 500 स्टॉल लगे थे और उतने ही करीब स्टॉल अनौपचारिक भी रहे ।5 दिनों तक कारोबार, मनोरंजन जमकर हुआ दावा किया जा रहा है कि इस दौरान 5 से सात लाख लोग मेले में पहुंचे और करीब 20 करोड का कारोबार इस दौरान हुआ मेले के आयोजक इस कसौटी पर मेले को बेहद सफल मान रहे हैं क्योंकि लोग स्वयं उन्हें आकर यह बताते रहे हैं कि मेले में उन्हें खूब आनंद आया ।

यहां सुई से लेकर क्रेन और पेचकस से लेकर ट्रांसफार्मर तक सब कुछ बेचा खरीदा गया। इस बार 50 से अधिक नए उत्पाद भी मेले में आकर्षण के केंद्र है यहां सिर्फ कारोबार भर नहीं हुआ साथ ही लोगों ने तरह तरह के मनोरंजन के साधनों का भी जमकर लुत्फ लिया मेले में राजस्थान से लेकर बिलासपुर और अन्य प्रदेशों के व्यंजन भी खानपान के स्टॉल में उपलब्ध थे जिन का स्वाद लेने वालों की भी लंबी कतार हर वक्त मेले में नजर आई। हर उम्र और वर्ग का ख्याल मेले में रखा गया यही वजह है कि मेले का आनंद सभी ने अपने-अपने ढंग से लिया

अंतिम दिन, दिन में भले ही भीड़भाड़ कम नजर आई लेकिन शाम होते-होते यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा । रात करीब 11:30 बजे तक मेले में रौनक नजर आई और इसी के साथ 19 वा व्यापार मेला समाप्त हो गया अब सभी को अगले साल की प्रतीक्षा है जब एक बार फिर यह मेला इसी तरह गुलजार होगा ।यह मेला अब सिर्फ उद्योगपतियो का नहीं रह गया है यह जन-जन का मेला बन चुका है और यह बात इसी से साबित होती है कि लोग यहां बिना आमंत्रण के ही खींचे चले आते हैं।

व्यापार विहार परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन मंगलवार को हो गया अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यहां 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है तो वहीं स्टॉल लगाने वाले व्यवसायियों को भी आने वाले महीनों के लिए कारोबार की गारंटी भी स्टॉल विजिट करने वालों से मिली है

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...