रतनपुर

VIDEO रतनपुर: तेज रफ़्तार कार सवार 3 विदेशी नागरिकों ने पुलिस नाकेबंदी को तोड़ा…आरक्षकों पर की कार चढ़ाने की कोशिश, संदिग्ध कार को पकड़ने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जुगनू तंबोली

रतनपुर – बेलगहना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार संदिग्ध दिल्ली पासिंग कार को पकड़ने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी, जिसमें सवार अफगानिस्तान के 3 विदेशी नागरिकों द्वारा पुलिस नाकेबंदी को तोड़ककर पुलिस जवानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी आरक्षकों द्वारा रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पुलिस टीम रतनपुर को टिप मिली कि एक संदिग्ध कार बेलगहना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही है जिसे रोककर जांच करनी है, सूचना पर फारेस्ट बेरियर और रतनपुर शनिचरी बाजार के पास स्टॉपर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, जहाँ रात 2 बजे के लगभग तेज रफ्तार कार क्रमांक DL9 CU 4208 आई और स्टॉपर को ठोकर मारते हुए भाग निकली इस दौरान पॉइंट पर आरक्षक सुनील कोरी और लेखपाल सिंह खुसरो तैनात थे,

जो बाल बाल बचे क्योकि कार सवार स्टॉपर को उड़ाते हुए उन्हें कुचने वाले थे जिन्होंने कार के सामने से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने कोनी थाने को सूचना दी जिस पर कोनी पुलिस ने ट्रक अड़ाकर कार को पकड़ा, जिसमें सवार 2 पुरुष और 1 महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान के निवासी है जो विगत 10-11 सालों से दिल्ली में रहते है और ड्राई फ्रूट्स का काम करते है जिन्होंने अपना नाम वलसुद्दीन कमलजादा पिता सलामुद्दीन उम्र 37 वर्ष , फयाजुद्दीन पिता सलामुद्दीन उम्र 32 वर्ष और समन्दरोवा नाजीरा पिता वफाबिवना उम्र 39 वर्ष बताया है। मामले में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है वही तीनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज