
लोक सुराज समाधान शिविर भी इनके लिए फिसड्डी साबित हुआ अबतो ग्रामीण थक हार के दूषित पानी ही पीने को मजबूर है

बिलासपुर उदय सिंह
खोंगसरा-कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुलुफ के आश्रित ग्राम धनुहार पारा में पेयजल की उचित व्यवश्था नही होने के कारण ग्रामीण पास में बहने वाले सरगोड़ नाला में झिरिया खोद कर पानी पीते है जबकि उसी झिरिया के आसपास जानवर भी पानी पीते है जिससे झिरिया का पानी दूषित होने का खतरा बना रहता है लेकिन जीवन यापन के लिए ग्रामीण मजबूरी वास दूषित पानी पीते है बरसात के दिनों में तो जैसे तैसे काम चल जाता है लेकिन गर्मी के मौसम में निस्तारी के लिए ग्रामीणों को संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि नदी का जलस्तर नीचे हो जाता है और पानी नहीं रहता जैसे तैसे जुगाड़ बना के धनुहार लोग अपना जीवन यापन करते है इस संबंध में ग्रामीणों ने पीएचई विभाग को अवगत कराया कि एक हेंडपमप की व्यवश्था करवा दीजिये लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कोई व्यवश्था नहीं किया बस ये बोल दिया जाता है कि उच्च अधिकारयों को स्टीमेट दे दिया गया है जब आएगा हेंडपंम्प कि स्वीकृति तब खनन करवा दिया जाएगा हेंडपंम्प खनन के लिये लोक सुराज में भी तुलुफ सरपंच श्री मति आशा मरकाम के माध्यम से आवेदन किया गया लेकिन लोक सुराज समाधान शिविर भी इनके लिए फिसड्डी साबित हुआ अबतो ग्रामीण थक हार के दूषित पानी ही पीने को मजबूर है