रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में एक साथ 2000+ पॉजिटिव मरीजों की पहचान, संक्रमितों का आंकड़ा 35000 के पार…मौत के मामले भी बढ़ रहे लगातार, आज भी सर्वाधिक मरीज राजधानी से तो दूसरे नंबर पर न्यायधानी

रमेश राजपूत

रायपुर– प्रदेश में बुधवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, एक साथ 1916 पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक मरीज रायपुर से 674 है वही दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, महासमुंद 80, राजनांदगांव 96, बेमेतरा 12, कवर्धा 10धमतरी 56, बलौदाबाजार 40, गरियाबंद 16, कोरबा 38, जांजगीर 51, मुंगेली 21, सरगुजा 27, कोरिया 15सूरजपुर 05, बलरामपुर 07, जशपुर 21, बस्तर 29कोंडगांव 16, दंतेवाड़ा से 16 मरीज शामिल है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35330 हो चुकी है, वही एक्टिव मामले 16811 हो चुके है, इसके साथ ही अब तक 18220 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। बुधवार को भी प्रदेश में 12 लोगों की मौत संक्रमण की चपेट में आने से हुई है, जिसके बाद कुल मौत के आंकड़े 299 हो गए है।

error: Content is protected !!