रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 42000+, शनिवार को भी मिले 1172 नए मरीज, मौत के आंकड़े 351 पर… जिलों में संक्रमण की रफ्तार हुई तेज

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण आफत के रूप में सामने आने लगी है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की गति में असामान्य वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार शाम तक प्रदेश में 1172 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 398 मरीज रायपुर में मिले है। वही दूसरे नंबर पर दुर्ग जिले से 155 तो तीसरे नंबर पर बिलासपुर जिले से 96 मरीज मिले है। इसके साथ बालोद जिले से 69 , राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54 , जांजगीर – चांपा से 46 , सूरजपुर से 28 , बलरामपुर से 27 , महासमुंद व कोण्डागांव से 25-25 , धमतरी से 23 , सरगुजा व बस्तर से 21-21 , बलौदाबाजार से 20 , गरियाबंद से 18 , बेमेतरा से 15 , कोरिया से 14 , कबीरधाम से 13 , कांकेर से 12 , मुंगेली से 11 , नारायणपुर से 10 , बीजापुर से 09 , गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही से 05 , और अन्य राज्य से 03 मरीज मिले है। जिन्हें मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 41806 तक पहुँच गई है। इस बीच शनिवार को प्रदेश के 879 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब भी प्रदेश में 20968 एक्टिव केस है।जिनका इलाज युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 

नही थम रहा मौत का सिलसिला,, राजधानी अब भी अव्वल पर..

प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इनमें संक्रमित मरीजो के साथ ही मरीजो के मौत के मामले में राजधानी ही पहले नंबर पर चल रही है। हैल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार रायपुर संभाग से शनिवार को 10 मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दुर्ग संभाग से दो और बिलासपुर सहित बस्तर संभाग से एक एक मरीजो की मौत होने की जानकारी प्रकाश में आई है। जिसमे रायपुर जिले से पांच पुरुष जिनकी उम्र 72,70,78,45 और 53 वर्ष है। इसी तरह 62 और 64 वर्षीय महिला की मौत हुई है। साथ ही बलौदाबाजार से 32 और 53 वर्षीय तो धमतरी से 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कवर्धा के 45 और दुर्ग के 65 वर्षीय मरीज ने भी दम तोड़ा है। इधर बिलासपुर के 69 वर्षीय और सुकमा के 28 वर्षीय संक्रमित मरीज के मौत होने की पुष्टि हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज