बिलासपुर

अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश….यातायात व्यवस्था को भी किया जाएगा सुगम….बैठक लेकर की गई समीक्षा

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में बढ़ते क्राइम रेट को कम करने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल इनदिनों काफी सक्रिय नजर आ रहे है। जिनके निर्देश पर शनिवार को सभी थानेदारों ने इसे गंभीरता से लेते हुए हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया और उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी दी। शनिवार को चलाये गए इस अभियान के तहत जिले में 89 हिस्ट्रीशीटर थाने बुलाए गए थे। जिन्हें थाना प्रभारियों ने जमकर फटकार लगाई। यही नही उनके पूछताछ में जानकारी ली कि हिस्ट्रीशीटर अपने जीवन यापन के लिए क्या काम करते है। ताकि इसका पता चल सके कि वे लोग अपना घर-परिवार चलाने के लिए कुछ गलत कार्य तो नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। आपको बता दे शनिवार को बिल्हा पुलिस से 16, कोनी से 14, चकरभाठा से 2, सीपत से 7, तोरवा से 5, हिर्री से 3, बेलगहना से 4, सरकंडा से 12, रतनपुर से 5, तखतपुर से 5, सिविल लाइन से 6, सिटी कोतवाली से 6, सकरी से 2 और कोटा पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटर की क्लास ली। 

एसपी ने यातायात थाना प्रभारियों की ली बैठक..

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ सुदृण करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल में विभिन्न थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। जहाँ यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़े बाधक नो पार्किंग एवं रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही को तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शहर के यातायात प्रबंध व्यवस्था, मोटर व्हीकल एक्ट तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट का परिपालन करने के साथ शहर के सरकंडा, तिफरा,कोतवाली, लिंकरोड और मंगला के यातायात थाना प्रभारियों को सघन और नियमित बीट पेट्रोलिंग किए जाने निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज