
रमेश राजपूत

महासमुंद– जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी मच गई है। गाँव के ही दो आरोपियों ने मृतकों के घर धारदार हथियार लेकर घुसे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें महिला बच्चे सहित बुजुर्ग को भी नही छोड़ा गया। जमीन विवाद इस हद तक बढ़ सकता है और उसकी ऐसी परिणीति हो सकती है इस परिवार ने कभी सोंचा भी न होगा।

मिली जानकारी के अनुसार घटना तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा की है जहाँ रहने वाले खिलावन गायकवाड उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की सुबह गाँव के ही परसराम गायकवाड पिता लुगडू उम्र 62 वर्ष और ब्रजसेन गायकवाड पिता परसराम उम्र 27 वर्ष ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए उनके छोटे भाई ओषकुमार गायकवाड पिता साधराम उम्र 38 वर्ष के परिवार पर जमीन विवाद को लेकर हमला कर 3 लोगों की हत्या कर दिया है और 4 लोगों को प्राणघातक हमला करते हुए घायल कर दिया है।

जिसमें आरोपियों ने सुबह सोते हुए लोगों पर घर मे घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है, इस हमले में जागृति गायकवाड उम्र 35 वर्ष, कुमारी टीना गायकवाड 17 वर्ष और मनीष गायकवाड 8 वर्ष की मौत हो चुकी है,

वही ओषकुमार गायकवाड 38 वर्ष, अनारबाई 60 वर्ष, गीतांजलि गायकवाड 15 वर्ष, ओमन गायकवाड 11 वर्ष है, सभी के गले, सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गम्भीर चोंटे लगी है, जिससे खून बहा है।

घर में सभी लोग खून से लथपथ थे, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है, वही इस वारदात के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।