
हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया गया है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मंगलवार की रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। करगी रोड के पास रेलवे फाटक से गुजर रहा भारी वाहन अपनी ऊंचाई की वजह से फाटक से जा टकराया। फाटक के साथ टकराव में ऊपर मौजूद पोल का हिस्सा ओ एच इ तार पर गिर गया जिससे पूरे फाटक में बिजली की तरंगे फ़ैल गयी। इस घटना के दौरान हीरो होंडा मोटरसाइकिल से लदी गाड़ी कुछ सेकंड पहले ही आगे बढ़ गई नहीं तो उसके करंट के चपेट में आ जाने से बड़ा हादसा मुमकिन था ।वहीं गेट के एक हिस्से के ओ एच ई तार पर गिरने से रेल परिचालान भी प्रभावित हुआ। ओ एच ई तार में सुधार कार्य के बाद रात लगभग 2:00 बजे मार्ग को सुचारु किया गया जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही आरंभ हो सकी। वहीं हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया गया है।