
रमेश राजपूत
बिलासपुर- कोरोना वायरस को लेकर सिम्स में किये गए आइसुलेशन वार्ड की व्यवस्था और संक्रमण रोक थाम के लिए की गई आवश्यक तैयारी का जायजा सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुँचकर लिया, जहाँ उन्होंने आने जाने के एक ही रास्ते को लेकर नाराजगी जताई
और अलग से व्यवस्था करने निर्देश दिए, इस दौरान आईसुलेशन वार्ड में क्या क्या व्यवस्थाएं है यह सुनिश्चित करने कहा गया। जिला कलेक्टर के निर्देश और फटकार के बाद पूरा सिम्स प्रबंधन नई व्यवस्था में जुट गया, जिन्होंने शाम तक पूरी व्यवस्था तैयार करने की बात कही है।
गौरतलब है कि जिले ही नही वरन पूरे संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने के कारण सिम्स को पूर्ण तरीके से संक्रमण मुक्त बनाये रखने एवं यहां आने वाले सस्पेक्टेड मरीजों का समुचित उपचार एवं परीक्षण किये जाने की व्यवस्था उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है।