
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाली नाला रोड में सुबह जॉगिंग के लिए निकले युवक के साथ 2 अज्ञात आरोपियों ने चाकू दिखाकर लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिन्होंने प्रार्थी से फोन पे के माध्यम पैसे भी ट्रांसफर कराए और फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मूलतः उदयपुर निवासी सुमित कुमार शाक्य बिलासपुर के कश्यप कालोनी में किराए पर रहता है जो सुबह जॉगिंग के लिए 5 बजे पुलिस ग्राउंड गया था जहाँ से वापस लौटते वक्त 6 बजे के करीब ज्वाली नाला रोड में 2 आरोपियों ने फोन करने फोन मांगा जब उसने मना कर दिया तो चाकू निकालकर मारपीट करने लगे और उसका मोबाइल लूट लिए, फिर उसके फोन पे अकाउंट से 2000 रुपए में भी ट्रांसफर करा लिए जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 394-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।