
रमेश राजपूत

बिलासपुर– तोरवा थाना क्षेत्र में लालखदान रेलवे ओवरब्रिज से देर शाम एक महिला ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है, महिला के नीचे छलांग लगाते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया, आनन फानन में डायल 112 को सूचना दी गई, जिन्होंने गंभीर रुप से घायल महिला को सिम्स पहुँचाया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला देर शाम लालखदान ओवरब्रिज पहुँची और अचानक नीचे कूद गई, महिला के नीचे गिरते ही आस पास के लोगों में हंगामा मच गया और डायल 112 को जानकारी दी गई, उन्होंने मौके पर पहुँच महिला को हॉस्पिटल पहुँचाया, इस दौरान पता चला कि महिला का नाम उमा देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी देवरीखुर्द है, जो पारिवारिक कारणों से तनावग्रस्त होकर आत्महत्या करने यहाँ पहुँची थी, फ़िलहाल महिला को गंभीर हालत में सिम्स पहुँचाया गया है, जिसे गंभीर चोंटे लगी है, हाथ पैर टूट चुके है और वह होश में नही है।