
डेस्क

तखतपुर- घरों में ताला तोड़कर कर सामानों की चोरी, धान की चोरी के बाद अब थाना क्षेत्र से बकरियों की चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थी के घर से बकरियों की चोरी हुई है। मामला ग्राम पंचायत भकुर्रा नवापारा का है, जहाँ प्रार्थी रामाधार पटेल जो बकरी पालन का कार्य करता है, उसके घर से उसके 10 बकरियों सहित समलिया पटेल के 4, शिव सिंह पटेल के 3, रामशंकर पटेल के 2 और कौशल साहू के 1 कुल 20 बकरियों की चोरी 28 जनवरी की रात अज्ञात लोगों ने कर ली। सुबह जब प्रार्थी सोकर उठा तो उसने देखा एक भी बकरी उसके घर के बाड़े में नही है।

अज्ञात चोरों ने बाड़े में लगे ताले को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है, प्रार्थी ने शिकायत की है कि लगभग 80 हजार रुपए कीमती बकरियों की चोरी हुई है। मामले में तखतपुर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में ले लिया है।