
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह (भुतहा) में बुधवार शाम 5 बजे के करीब सोनू गौरहा पिता प्रहलाद गौरहा उम्र 38 वर्ष गांव के ही पिंटू किराना दुकान के पास खड़ा हुआ था तभी पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ससहा निवासी पवन साहू अपने बाइक में पहुंचा और दुकान के पास खड़े सोनू गौरहा को देख गाली देते हुए मारपीट करने लगा,
जहां आसपास के ग्रामीणों ने बीच बचाव किया जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया था जिसकी शिकायत पचपेड़ी पुलिस से प्रार्थी सोनू गौरहा ने की जिसके बाद शिकायत के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी पवन साहू को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।