
रमेश राजपूत
जांजगीर चांपा – जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम खैजा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। घटना के वक्त युवक अपने 2 अन्य दोस्तो के साथ तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। वही दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बचे है। मृतक युवक की पहचान राकेश रोहिदास उम्र 27 साल के रूप में की गई। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बयाता की राकेश रोहिदास रोजी मजदूरी का काम करता है। वह अपने दो अन्य दोस्तो के साथ शनिवार की शाम करीबन 3 बजे मुड़पार के तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
जिसमे राकेश रोहिदास घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए बलौदा सीएचसी अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वही 2 अन्य दोस्त भी बाल बाल बचे जो कुछ देर के लिए बेहोश हो चुके थे। मृतक युवक राकेश की शादी हो चुकी है उसका एक छोटा बच्चा भी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आज रविवार को शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।