
डेस्क
बिलासपुर- दरअसल 2016 में 22 वर्षीय संदीप यादव उर्फ छोटू को सरकंडा पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था, पुलिस हिरासत में छोटू की मौत हो गई थी, मामले में छोटू के परिजनों ने पुलिस के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था और हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, मामले की चीफ जस्टिस के बेंच में सुनवाई चल रही है।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डीजीपी, बिलासपुर आईजी, एसपी और कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस में पूछा है कि क्यों न मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।