
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – प्रदेशभर में बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इमरजेंसी सेवा में लगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कई जिलों में पुलिस अभद्रता कर रही है। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला न्यायधानी में भी देखने को मिला है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले डॉक्टर पर पुलिसकर्मी ने बीच राह में रास्ता रोक अभद्रता किया है। जिसको लेकर पुलिस के आला अफसरों से लिखित शिकायत की गई है। बताया जा रहा है यह पूरा मामला 7 नवम्बर का है। जहाँ नेहरु चौक में तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ने कोविड संदेहियों के जांच के लिए जा रहे डॉ तिलक चंद्र आजाद और उनकी टीम को रुकवाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। यही नही कोविड प्रबंध में लगे डॉक्टर तिलक ने अपने काम के बारे में सारी जानकारी दी। उसके बाद भी पुलिसकर्मी ने अपना सारा गुस्सा मेडिकल टीम पर ही निकाल दिया। करीब आधे घंटे चली इस खिंचा तानी के बाद किसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके से निकल सकी। मामले में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन के निर्देश पर रविवार को उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है। पत्र में उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है। इस पूरे घटना क्रम से पूरे स्वास्थ्य महकमे में काफी रोष व्याप्त है। उनका मानना है कि बीते 8 महीनों से इमरजेंसी सेवा के तहत सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ दिन रात मरीजो की सेवा में लगे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए। ताकि कोरोना और मानवता के बीच के जंग में सभी के सहभागिता से कोरोना को हराया का सके।
मृत शव का जांच करने निकली थी टीम,,लाख मिन्नतों के बाद भी नही माने अहंकारी पुलिसकर्मी..
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोविड टेस्ट के कार्य मे लगे डॉ. तिलक और उनके साथ मेडिकल टीम 7 नवंबर को एक मृत मरीज के कोविड टेस्ट के लिए जा रहे थे। जहाँ नेहरू चौक पास प्रदीप कुमार ने उनका रास्ता रोक खाखी की गर्मी कि जमकर जोरआजमाइश की। जबकि मेडिकल स्टाफ ने उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में मरीज के जांच के लिए जाने की जानकारी दी थी। लेकिन घमंड से भरे प्रदीप कुमार का दिल नही पसिजा,वह खरी खोटी सुनाने के साथ भगवान का दर्जा प्राप्त डॉक्टर का कॉलर पकड़ कर जमकर धमकाया। बहरहाल देखना होगा इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस के आला अफसरों का क्या रवैया होता है।