बिलासपुर

जनदर्शन में 200 से अधिक फरियादियों की कलेक्टर ने की सुनवाई….13 परिवारों का मौके पर बना राशनकार्ड

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर सौरभ कुमार ने साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने स्वयं गंभीर किस्म के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप कर उनका निराकरण करने कहा। उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 13 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया। कलेक्टर से इस दौरान तहसील बोदरी के ग्राम सारधा के ग्रामीणों ने प्रभारी संस्था प्रबंधक द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच करने के निर्देश दिए।

बहतराई वार्ड के रोशन यादव, हरीश साहू सहित अन्य लोगों ने नगर निगम द्वारा तोड़े गए मकानों की एवज में उसी जगह पर मकान की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को मामले की जांच करने कहा। नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 1 की मोंगरा बाई सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत लंबित पट्टा अधिकार दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम मस्तूरी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,