बिलासपुर

जिले में हुए 6 लूट के मामलों में 12 आरोपियों सहित 3 नाबालिग गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा लूट के 6 मामलों को का खुलासा किया गया। इसमें लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग सहित 15 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन आरोपियों के पास से मोबाइल बाइक नगदी रकम सहित लगभग दो लाख ₹15000 की कुल रकम जब्त की गयी है। इन 6 मामलों में 3 मामले सरकंडा थाना क्षेत्र के लूटपाट के है तो वही कोनी,बिल्हा और तारबाहर अंतर्गत के है।24 अगस्त को रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर घर जा रहे प्रार्थी से मोपका तिराहे के पास अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारकर घायल कर बाइक मोबाइल और सामान लूटकर भाग गए थे ।

इस मामले में पुलिस ने सनी मरकाम,,पीताम्बर रजक,,नानू उर्फ ओम प्रकाश कृष्णा निषाद को गिरफ्तार किया जिनसे लूट के मोबाइल एवं बाइक बरामद हुए है,,ये सभी आरोपी तोरवा के देवरीडीह के रहने वाले है,,इसी तरह दुसरी घटना भी सरकंडा के चांटीडीह की है। जहाँ 11 नवम्बर को आरोपियों ने चाकू दिखाकर प्रार्थी की जेब से 1हजार रुपये लूटकर भाग गए थे,,इस मामले में दो आरोपी इमरान खान,,उर्फ ईम्मु,, सरफरोज को गिरफ्तार किया है,,जिनसे चाकू एवं 1हजार नगद मिला है। तीसरी घटना में अशोकनगर रोड पर पिस्टल दिखाकर प्रार्थी के मोबाइल को आरोपी लूटकर गायब हो गए थे इस मामले में दो नाबालिग और तालापारा निवासी लोकेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पिस्टल नुमा लाइटर मिला है। चौथी घटना शराब दुकान के सेल्समैन से लूटपाट की है। जिसमे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास 20 हजार एवं लूटपाट के मोटरसाइकिल जब्त हुए है। पाँचवी घटना बिल्हा से मोबाइल लूट की है,,जिसमे एक आरोपी को पकड़ा गया,,इसी तरह 6वी घटना तारबाहर क्षेत्र की है,,जिसमे एक नाबालिग और आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह टीम ने लगातार लूट के 6 मामलों में 12 आरोपियों एवं 3 नाबालिगो को अपने गिरफ्त में लिया है।अलग अलग प्रकरणों में जब्त किये गए सामान की कीमत 2लाख 15 हजार बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश