
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – रविवार को जिले में 24 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जांच सेंटरो में हाफ टाइम ही संदेहियों के जांच होने के वजह से बीते तीन दिनों में जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या में कमी दर्ज की गई है। रविवार को 24 नए मरीजो को मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 14137 हो गई है। पॉजिटिव मरीजो में मेडिकल स्टाफ,निजीकर्मचारी सहित अन्य शामिल है। जिले में पॉजिटिव मरीज सोनगंगा कॉलोनी ,शिव टॉकीज चौक, अयोध्या नगर, परसदा, चकरभाठा ,गनियारी, पर्ल हाइट्स, विकासनगर, श्लोक विहार ,सीपत रोड, सकरी ,गीतांजलि सिटी ,महामाया विहार, बसंत विहार ,तिलक नगर, शुभम विहार ,अशोक नगर ,शांति नगर ,उसलापुर, अज्ञेय नगर, सरकंडा, शारदा विहार ,हेमू नगर, कोटा सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। वही रविवारवार को जिले के 103 मरीज स्वस्थ हुए है। जिसके साथ अब तक जिले में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजो की 13054 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 745 एक्टिव मरीज है, जिनका उपचार जारी है।
तीन मरीजों ने तोड़ा दम….
रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती तीन मरीज़ो ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है, जिनमें बोदरी निवासी 58 वर्षीय पुरुष जिले से है, जिसने एसकेबी हॉस्पिटल तो वही मुंगेली निवासी 77 वर्षीय पुरुष ने अपोलो अस्पताल और कोरिया निवासी 54 वर्षीय महिला ने श्री राम केयर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इनके साथ ही अब तक जिले में होने वाली मौत के आंकड़े 238 तक पहुँच गए है।