
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिरगिट्टी पुलिस ने एक आदतन अपराधी को लोगों को धमकाने और अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार करने में सफलता हाथ पाई है। उक्त आरोपी सजायाफ्ता बदमाश के साथ लूटपाट और मारपीट करने के आरोप में जेल में बंद था जोकि कुछ ही समय पहले रिहा हुआ है। पुलिस की माने तो सूचना मिली कि आदतन अपराधी संदीप दुबे यदुनंदन नगर क्षेत्र में लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। साथ ही गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने में उतारू है ।यह घटना दिवाली की रात की है ।

जहां मोहल्ले वाले भजन कर रहे थे उसी समय रात को मंदिर के पास संदीप दुबे आया और मंदिर में चल रहे दीपक को लात मारकर गिरा रहा था। जब मोहल्ले वालों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह गंदी गंदी गाली देते हुए कट्टा दिखाकर लोगों को चमका रहा था। साथ ही धक्का-मुक्की भी करने लगा ।इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से देशी कट्टा जप्त किया गया है। वहीं आरोपी ने कारतूस तालाब में फेकना बताया जिसकी तलाश की गई लेकिन कारतूस नहीं मिल पाया ।संभावना जताई जा रही है कि अपराधी किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता था ।फिलहाल पुलिस और भी पूछताछ कर रही है।