
जल विभाग को 40 बोर करने की स्वीकृति दी गई है। इसलिए ऐसे जगह जहां भी जल आपूर्ति की दिक्कतें हैं, ऐसे जगहों में बोर करने कार्य चल रहा है।
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मंगलवार को मेयर किशोर राय ने कंपनी गार्डन स्थित बोर खनन् कार्य का शुभारंभ किया। इससे यहां गर्मियों के दिनों में पौधों और गार्डन को हरा-भरा रखने में दिक्कत नहीं होगी।
इस मौके पर मेयर किशोर राय ने कहा कि पिछली गर्मी में यहां का बोर फेल हो गया था। इसलिए गार्डन के पौधों व घास को पानी देने में दिक्कतें हो रही थी। बोर फेल होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में गार्डन के पेड़, पौधे व घास को पानी नहीं मिल रहा था। पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण पेड़-पौध व घास सूख रहे थे। हर रोज यहां सुबह और शाम सैकड़ों की संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग लोग मार्निंग व इवनिंग वाक सहित सैर-सपाटे व मनोरंजन के लिए पहुंचते हैं। लोगों की मांग थी कि गार्डन को हमेशा हरा-भरा रखा जाए। इसे देखते हुए ही यहां बोर कराया जा रहा है। बोर होने पर कंपनी गार्डन में पर्याप्त मात्रा में पौधों व घास के लिए पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे गार्डन का और अच्छे से विकास किया जा सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने शहर वासियों से गार्डन के विकास में सहयोग करने और पन्नी, प्लास्टिक इधर-उधर न फेंक कर डस्टबीन में ही रखने और गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। इस दौरान महापौर ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी आपूर्ति की दिक्कत न हो इसके लिए पूर्व से निगम प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी। जल विभाग को 40 बोर करने की स्वीकृति दी गई है। इसलिए ऐसे जगह जहां भी जल आपूर्ति की दिक्कतें हैं, ऐसे जगहों में बोर करने कार्य चल रहा है।