
रमेश राजपूत
बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना की गति अब भी असीमित बनी हुई है। जहाँ हर दूसरे दिन पॉजिटिव मरीजो की संख्या बदल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी जिले में 57 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 19370 हो गई है। मंगलवार को 46 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। जबकि बिल्हा से 6, कोटा से 4, तखतपुर से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घन्टो में जिले के मेडिकल स्टाफ,निजी कर्मचारी,एसईसीएल कर्मी सहित अन्य कोरोना के गिरफ्त में आए है। वही मंगलवार को कोनी, ग्रीन पार्क ,चकरभाठा कैंप ,वेयर हाउस रोड ,विनोबा नगर ,,खमतराई रोड,, राजेंद्र नगर, सरकंडा,, इंदिरा विहार कॉलोनी ,,अशोक नगर ,,विवेकानंद नगर,, नूतन चौक ,,तिफरा ,,अभिलाषा परिसर,रतनपुर, बिल्हा,तखतपुर, गनियारी,नेहरू नगर,रमा वैली,वैशाली नगर,तिलक नगर सहित अन्य जगहों से पॉजिटिव मरीज मिले है।
हालाकि जिले में अब मरीजो के रिकवरी संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को भी 83 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 18479 हो गई है। जबकि अब भी 605 एक्टिव मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
एक संक्रमित की टूटी सांसे..
मंगलवार को जिले के एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में लगातार दूसरे दिन एक संक्रमित मरीज की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 286 हो गई है। बताया जा रहा है सिरगिट्टी निवासी 67 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मंगलवार सुबह 8 बजे मौत हो गई।