बेलतरा

बेलतरा धान खरीदी केंद्र का बैजनाथ चंद्राकार ने किया शुभारंभ, कांग्रेस सरकार शत प्रतिशत धान खरीदने प्रतिबद्ध

उमलेश जायसवाल बेलतरा

बेलतरा – छत्तीसगढ़ में दो महीने तक चलने वाले सबसे बड़े  समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के त्यौहार का महाअभियान मंगलवार से शुरू हो गया। सेवा सहकारी समिति सलखा बेलतरा धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने आए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकार, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी व अर्जुन तिवारी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान ख़रीदी का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात उन्होंने कहा कि किसानों का समय से भुगतान किया जाए, खरीद केंद्र में किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।  भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार किसानों के हितों की रक्षा और संवर्द्धन के लिए समर्पित है।

बैजनाथ चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा की सरकार शत प्रतिशत धान खरीदी करेगी अपने घोषणा के अनुरूप कार्य करेंगे। प्रथम दिन केंद्र में 18 किसानों का लगभग 13 सौ क्किंटल धान खरीदा गया। 1404 किसानों ने इस साल धान बेचने के लिए सेवा सहकारी समिति सलखा में पंजीयन कराया है। बेलतरा धान खरीदी केंद्र में इस साल लगभग 60 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी किये जाने का अनुमान लगाया गया है।

किसानों को विशेष सुविधा-

बेलतरा पंचायत व संचालक मण्डल ने धान खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधा के लिए टोकन काटने और अलग अलग गाँव के किसानों के लिए निश्चित वार का निर्धारण किया है, जिसमे बेलतरा के किसान शुक्रवार को टोकन कटाकर सोमवार को धान लेकर मंडी पहुंचेंगे उसी तरह नेवसा के किसान- मंगलवार को, गिधौरी व नगपुरा बुधवार को,  सलखा व कोरबी गुरुवार को, लिम्हा व बांका शुक्रवार को धान लेकर आएंगे। धान लाने के एक दिन पूर्व टोकन लेना होगा। जो किसान निर्धारित वार में टोकन नही लेंगे उनको अगले सप्ताह टोकन के लिए निर्धारित वार में ही टोकन प्राप्त होगा। यह  व्यवस्था इसलिए किया गया हैं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो औऱ अव्यवस्था ना फैले।

 मंगलवार को ग्राम पंचायत बेलतरा, सेंदरी, सेलर, उर्तूम, बैमा, नगोई व पौसरा के समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर (अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़), अर्जुन तिवारी (महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी), विजय केसरवानी (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर), अंकित गौरहा (सदस्य जिला पंचायत), झगर राम सूर्यवंशी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), मुख्य अतिथि दिनेश कश्यप (ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष), सुरेश कश्यप (अध्यक्ष),  ईश्वरी रामरतन कौशिक (सरपंच ग्राम पंचायत बेलतरा), शीतल दास महंत, कुशल सोनी, रामफल कौशिक, मनहरण जायसवाल, भरत कश्यप, रोहित कौशिक, शैलेंद्र कौशिक, विकास यादव, सुखचंद सूर्या, पंचगण, कृषक व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...