
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शहरीय इलाको के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदाते बढ़ने लगी है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को बिल्हा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जहाँ वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले किराना व्यवसायी के घर चोरो ने धावा बोल लाखो के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। मामले में प्रार्थी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर बिलासपुर के अस्पताल ले आया था। जहां उसका बच्चा हुआ, इसके बाद से वह और उसके परिवार के कुछ सदस्य अस्पताल में ही थे। वहीं दूसरी ओर घर में उसके पिता और परिवार के कुछ और सदस्य थे। इस बीच 3 नवंबर की रात किराना व्यवसायी के कमरे का ताला तोड़कर चोर वहां से सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 1 लाख का माल ले गए, जिसकी भनक भी परिवार के सदस्यों को नहीं लगी। इसकी सूचना अगले दिन पुलिस को दी गई। जिसके बाद बिल्हा पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम कर लिया है।