
कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही हमने तीन चुनावों में जीत हासिल की और छत्तीसगढ़ की किस्मत बदल दी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
लंबे अरसे बाद पार्टी के प्रदेश स्तरीय बड़े चेहरे एक साथ एक ही मंच पर नजर आए। ऐसा जरूरी भी था ।15 साल सत्ता में रहने के बाद जिस तरह अप्रत्याशित रूप से भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था उसने तो पार्टी का मनोबल तोड़ा ही था लेकिन उसके बाद जिस तरह से एक-एक कर पार्टी के पदाधिकारियों ने हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं के सर फ़ोड़ा उससे कार्यकर्ताओं में निराशा घर कर गई। पहले से ही उपेक्षा झेल रहे कार्यकर्ताओं के लिए यह दोहरा आघात था। चुनावी समीक्षा के बाद लगभग सभी प्रत्याशियों की यही शिकायत थी कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ना तो निर्देशों का पालन किया और ना ही जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं ने बूथ में मेहनत की। लेकिन उन्हें जल्द ही यह भी समझ में आ गया कि भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत कार्यकर्ता ही है ,इसीलिए एक बार फिर कार्यकर्ताओं का गिरा हुआ मनोबल उठाने पर पार्टी जोर दे रही है। इसी मकसद से बुधवार को बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण में क्लस्टर स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर कोरबा जांजगीर चांपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ उन्हें जीत का मंत्र देने यहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे ।अलग अलग क्षेत्रों से पहुंचे बूथ प्रमुख, बूथ सचिव, बूथ प्रभारी से लेकर मामूली कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के नेताओं ने संबोधित करते हुए उनका मान बढ़ाया। छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की आत्मा और असली मालिक बताया और यह भी कहा कि उन्हीं की वजह से देश की सोलह सौ पार्टियों में से भारतीय जनता पार्टी अलग स्थान रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी, चुनाव, बूथ कार्यकर्ताओं के भरोसे लड़ती है । छोटा कार्यकर्ता खुद को मामूली न समझे, जिस तरह राम सेतु निर्माण में नन्ही गिलहरी के योगदान को आज भी दुनिया याद करती है उसी तरह पार्टी की हर छोटी बड़ी कामयाबी के पीछे कार्यकर्ताओं की ही भूमिका है, जिसे पार्टी याद रखेगी। श्री जैन ने 350 सीट हासिल करने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। इसी ताकत को दुनिया सलाम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विधानसभा में जो पराजय हुई है, वह अस्थाई है । कार्यकर्ता यह ना भूले कि आज भी 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है, इसलिए कार्यकर्ता का मनोबल कम नहीं होना चाहिए । कार्यकर्त्ता वह हनुमान है जो अपनी ताकत से दुश्मनों की लंका दहन करने की क्षमता रखता है।
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी संबोधित किया ,उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि उस इच्छाशक्ति की तारीफ की जिस वजह से भारतीय वायुसेना ने 48 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर बंकर तोड़ जवाब दिया है ।डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। उनके ऐसा कहते ही पूरी सभा में मोदी मोदी के नारे लगने लगे। डॉक्टर रमन सिंह ने कहां कि ऊर्जा से लबरेज हिंदुस्तान कि इस ताकत को पाकिस्तान पीढ़ियों तक याद रखेगा। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि हम चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं। एक बार फिर वापस लौटेंगे, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव देश का निर्णायक चुनाव है। हमें सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ ही नहीं लड़ना है, बल्कि देश और समाज को तोड़ने वाले सभी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना है, क्योंकि यह महा गठबंधन नहीं महा ठग बंधन है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लिया की इस बार प्रधानमंत्री मोदी को 400 सीट दिलानी है इसके लिए प्रदेश के सभी 11 सीटों पर कार्यकर्ताओं को जीत दिलानी होगी।

कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही हमने तीन चुनावों में जीत हासिल की और छत्तीसगढ़ की किस्मत बदल दी ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर कार्यकर्ता ठान ले तभी जीत सुनिश्चित है ।विधानसभा चुनाव के दौरान अति आत्मविश्वास की बात को स्वीकार करते हुए भी डॉक्टर रमन सिंह बोले कि हमें किसी ने आउट नहीं किया, बल्कि हम खुद हिट विकेट हो गए।
अपने भाषण में डॉ रमन सिंह ने प्रदेश की नई सरकार पर जमकर प्रहार किए। चुनावी घोषणापत्र में किए गए वायदों को ना निभाने पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि ना तो बेरोजगारों को भत्ता दिया गया और ना ही पेंशन योजना पर ही अमल हुआ। कांग्रेस ने जिस शराब बंदी की बात कही थी उससे भी कांग्रेस मुकर चुकी है और अब तो पहले से अधिक शराब बिकने लगी है ।कांग्रेस को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के साथ ही कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है । विधानसभा में मिली हार का बदला अब लोकसभा चुनाव में लेना है और इसके लिए सभी 11 सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कालजयी पंक्तियों का भी जिक्र किया जिसे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने दोहराया था- मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा ।