
रमेश राजपूत

धमतरी- जिले के एसपी ने डीएनए से संबंधित प्रयोगशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 2 निरीक्षक और 2 सब इंस्पेक्टर को भेजा जा रहा है। एक दिवसीय इस कार्यशाला में चारो अफसर प्रशिक्षण लेकर वापस आएंगे। संचालक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अपराधों को ज्यादा बारीकी से सुलझाने और सबूत एकत्रित करने,घटना स्थल में साक्ष्यों को जुटाने में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी, परीक्षण के लिए रक्त नमूने लेना, फिंगर प्रिंट निकालना, संरक्षण करना, प्र

योगशाला भेजना और प्रपत्रों को नियमानुसार भरने आदि की जानकारी दी जाएगी, अपराध अनुसंधान की दृष्टि से यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसकी मदद से मामलों की जांच और परिणाम तक पहुँचने में सफलता मिलती है।