
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – गुरुवार को न्यायधानी में कोरोना के 79 नए मरीजो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनमे 76 मरीज बिलासपुर जिले के है। बाकि 3 मरीज दीगर जिले के रहने वाले है। जिले से चिन्हित किए गए पॉजिटिव मरीजो में सबसे अधिक 46 मरीज शहरीय इलाको के है। जबकि 30 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 17449 हो गई है। आपको बता दे पॉजिटिव मरीजो में गुरुवार को मेडिकल स्टाफ,एनटीपीसी कर्मी,रेलवेकर्मी, निजी स्वास्थ्य कर्मचारी सहित कोरोना के चपेट में आए है। यह सभी मरीज एनटीपीसी,तखतपुर, कोटा, बिल्हा, मस्तूरी,नेहरू नगर, व्यापार विहार, आसमां सिटी, शुभम विहार, सकरी, ओमनगर जरहाभाठा, गोंड़पारा, मोपका, हर्ष किगडम सरकंडा, हाउसिग बोर्ड कालोनी चिल्हाटी, उसलापुर, अयोध्या नगर, तारबाहर, रेलवे कालोनी, ओम गार्डन नेहरू नगर, तारबाहर, नूतन कालोनी, क्रांति नगर, हेमूनगर, तिफरा, लिगियाडीह, तेलीपारा रोड, राजेंद्र नगर, विनोबा नगर, विवेकानंद कालोनी, यदुनंदन नगर सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इधर जिले में बीते 24 घन्टो में 68 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से जंग लड़ने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 16238 हो गई है। जबकि अब भी 940 मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
एक मरीज की टूटी सांसे,,कोरोना का प्रकोप अब भी जिले में बरकरार..
जिले में कोरोना का आतंक अब भी जारी है। जिसके जद में आने वाले मरीजो में से रोजाना ही अधिक्तर दम तोड़ रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक और मरीज की मौत हुई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मारने वाले मरीजो की संख्या 271 हो गई है। बताया जा रहा है। बीते दिनों ही तबीयत बिगड़ने पर तिफरा निवासी 52 वर्षीय महिला को इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह 11 बजे संक्रमित महिला की मौत हो गई।