
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर कालोनी यदुनंदन नगर तिफरा में रेखा सिंह अपने पति और बच्चों के साथ स्वंय के मकान में रहती है, बीती रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर घर के सामने सामान को आग के हवाले कर दिया, इधर सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा घर के 3 गेट, प्लाई और सीसीटीवी कैमरे का वायर जलकर राख हो चुका था, उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पता चला कि 3 अज्ञात लोग एक लीटर वाले दो डिब्बे मे पेट्रोल डालकर आग लगाते हुये दिखाई दे रहे है।
इस आगजनी की घटना से परिवार को लगभग 90 हजार रुपए की क्षति हुई है, जिन्होंने इस घटना की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है,

प्रार्थिया ने कुछ लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले धमकी दिए जाने का भी उल्लेख किया है और आशंका जताई है कि शायद उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया हो, फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 436-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
