मस्तूरी

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के सपने हो रहे पूरे, प्रधानमंत्री आवास योजना  लोगों के लिए बनी वरदान,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोंठी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग नर्धू राम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किसी वरदान से कम नहीं है। नर्धू राम बताते है कि वे बहुत कठिनाईयों से अपना जीवन यापन कर रहे थे। उनके पास केवल एक छोटा सा भूमि का हिस्सा था, जिसमें खेती करके किसी-तरह उनका गुजारा हो रहा था। इन विकट आर्थिक परिस्थिति में पक्के मकान का सपना भी देखना दूर की बात थी। नर्धू राम अपने जर्जर हो चुके कच्चे मकान में निवास कर रहे थे। बढ़ती उम्र के साथ कच्चे मकान में निवास करने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी बढ़ रहे थे।

तंगहाली के चलते उनके लिए पक्का मकान एक सपने के समान था। कच्चे मकान में बरसात में पानी का टपकना, घर में गंदे पानी का आने जैसी समस्या से तो जैसे तैसे जूझ ही रहे थे। इसके अलावा बंदरो के उत्पात से भी दो-चार होना पड़ रहा था। बंदरों द्वारा कच्चे मकान के छत में उछल कूद कर खप्पर तोड़ देने सहित बहुत सारी समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ रहा था। नर्धू प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र थे, जिससे उन्हें इस योजना के तहत पक्का आवास 2019_20 में स्वीकृत हुआ।

उनके आवास निर्माण का कार्य तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक की सहायता से पूर्ण किया गया,जिसमें वह अभी खुशहाल जीवन जी रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उनका पक्का मकान का सपना पूरा हुआ । उन्हें बंदरों के उत्पात से भी राहत मिल गई है। नर्धू राम ने शासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है और वे खुशी से बेहतर तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार