
तखतपुर टेकचन्द कारड़ा
बिलासपुर- सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संबलपुरी में एक दुखद घटना ने क्षेत्र में माहौल गमगीन कर दिया है, रविवार की सुबह 8:30 बजे गांव के ही राजाराम कौशिक पिता हीरालाल कौशिक उम्र 60 वर्ष और उसके पुत्र रोहित कौशिक पिता राजाराम कौशिक उम्र 30 वर्ष दोनों पिता-पुत्र घर की सेप्टिक टैंक भर जाने के कारण उसे खाली करने के लिए टैंक में उतरे थे लेकिन टैंक में गैस भरी होती है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी
और जैसे ही टैंक साफ करने उतरे उनका दम घुटने लगा और दोनों बेहोश हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई ग्राम पंचायत संबलपुरी के सरपंच राजेश कौशिक ने इसकी जानकारी सकरी पुलिस को दी जहां सकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीँ परिजनों से पूछताछ की जा रही है।