कोरबा

सेल्फी बनी दो युवकों की मौत की वजह, केंदई जल प्रपात में डूबने से हुई मौत….घर मे छाया मातम

रमेश राजपूत

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के केंदई वाटर फॉल में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, गांव में बिजली गुल होने की वजह से पति-पत्नी और भाई-बहन घूमने के लिए केदाई वाटर फॉल पहुंचे थे। जहां बड़ा भाई सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिर गया, उसे बचाने के लिए पानी में उतरा छोटा भाई भी वापस नहीं लौटा। उसके बाद पत्नी और बहन ने भी पानी में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। बड़े भाई आयुष की महीने भर पहले ही शादी हुई थी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष की लंदन में नौकरी लग गई थी, वो जाने वाला था, लेकिन लॉकडाउन में फंस गया.मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा में आज आंधी तूफान के चलते बिजली ठप्प थी, जिस कारण 30 वर्षीय पीयूष गोयल, भाई आयुष गोयल (19 वर्ष), पत्नी राशि गोयल (27 वर्ष) और बहन रिया गोयल (28 वर्ष) एक साथ घूमने निकल गए।

सभी लोग घूमते-घूमते केदाई वाटर फॉल तक पहुंच गए। पानी के किनारे खड़े होकर सभी सेल्फी ले रहे थे। आपस में बातचीत करने में मशगूल थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी सेल्फी होगी। सेल्फी लेने के दौरान ही बड़े भाई पीयूष गोयल का पैर फिसला और सीधे पानी की गहराई में जा गिरा, पीयूष को पानी में डूबता देख छोटा भाई आयुष भी पानी में छलांग लगा दिया, अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो भी पानी में डूब गया, इन दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था. यह नजारा देख पीयूष की पत्नी राशि गोयल और बहन रिया घबरा गई, शोर शराबा करने लगे। मदद के लिए आस-पास चिल्लाने लगे। जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली, तब वो दोनों भी पानी में कूद गई। क्योंकि उन्हें तैरना आता था, काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार दोनों ने मिलकर पीयूष और आयुष को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उन दोनों को इस बात का मलाल रह गया कि उन्हें बचा नहीं सके, क्योंकि जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाल पाते, उससे पहले ही डूबने से दोनों भाई की मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज