छत्तीसगढ़बिलासपुर

नहीं थम रही चोरियां, चोरों को कहीं पुलिस का तो संरक्षण नहीं ? उठने लगे हैं सवाल

हाल ही में यहां 5 से अधिक चोरी की घटनाएं घट चुकी है जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर में अन्य अपराधों की तुलना में अचानक चोरियों की बाढ़ सी आ गई है ।ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जब बिलासपुर में चोरी की वारदात नहीं हो रही। मकान को सुना छोड़ना, आफत को निमंत्रण देने जैसा हो चुका है । इस बार चोरों ने देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली रेलवे की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के मकान को निशाना बनाया। चोरों को शायद पता था कि रेलवे में नर्स मंजू कुजूर की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी है और उनके पीछे घर में कोई नहीं रहता, इसलिए मंगलवार -बुधवार की दरमियानी रात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में रखा सोने चांदी के जेवर और नकदी समेत लाखों रुपए पर हाथ साफ कर चलते बने । सुबह घर लौटने पर मंजू को चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने तोरवा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस डॉग स्क्वाड कि मदद से चोरों की पतासाजी करने की कोशिश की गयी लेकिन पुलिस के हाथ खास सुराग नहीं लगे। देवरीखुर्द अपराधियों का गढ़ बन चुका है और यहां सुरक्षा के लिए खोला गया पुलिस चौकी भी अक्सर बंद रहता है। पुलिस चौकी वैसे भी कॉलोनी से इतना दूर है कि कॉलोनी में घट रही वारदातों का उसे कोई पता नहीं चलता। देवरीखुर्द के कुछ इलाकों में लोगों ने खुद अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं जिसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं थम रही। हाल ही में यहां 5 से अधिक चोरी की घटनाएं घट चुकी है जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

error: Content is protected !!