बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- दबे पांव पैर पसार रहा वायरस, धीरे धीरे संक्रमण का बढ़ रहा दायरा….आज फिर मिले 190 पॉजिटिव मरीज

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में शनिवार को 190 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। जिनमे से 186 बिलासपुर जिले के रहवासी है। तो वही बाकि दो दो मरीज कोरबा और जांजगीर जिले के रहने वाले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 10902 हो गई है। पॉजिटिव मरीजो में एकबार फिर जिले के मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर, पुलिसकर्मी,रेलकर्मी,एनटीपीसी कर्मी,हाईकोर्ट कर्मचारी,निजी हॉस्पिटल के मरीज और स्टाफ सहित अन्य नामी गिरामी लोग कोविड के चपेट में आए है। साथ ही आभा पावर प्लांट से भी आधा दर्जन नए संक्रमित मरीजो को चिन्हित किया गया है। तो वही शहर के लाइफ केयर, अपॉलो,केयर एंड क्योर और नारायणी हॉस्पिटलों से भी आधा दर्जन नए संक्रमितों की पहचान की गई। आपको बता दे पॉजिटिव मरीजकोटा,नयापारा, हिर्री माइन्स, न्यू लोको कॉलोनी, हेमू नगर, अमेरी ,परिजात कॉलोनी, राजेंद्र नगर ,वसुंधरा नगर, चटीडीह, सेंदरी ,कपिल नगर, सरकंडा, कोनी ,लिंगियाडीह, लिंक रोड ,आभा पावर प्लांट सिलपहरी ,गुलाब नगर, मोपका, धूमा, मंगला, नर्मदा नगर, टिकरापारा, सिंधी कॉलोनी ,रामा ग्रीन सिटी, मस्तूरी, कुदुदंड ,दीनदयाल कॉलोनी, तिफरा, एनटीपीसी सीपत ,मल्हार, देगवा, कतिया पारा ,बिल्हा, देवरीखुर्द ,सिम्स बॉयज हॉस्टल ,हाई कोर्ट, राजकिशोर नगर ,वसंत विहार, तखतपुर, विद्यानगर, ग्रीन गार्डन कॉलोनी, चकरभाठा ,वायरलेस कॉलोनी, पाम इनकलेव, सिरगिट्टी ,चीचिरदा, मध्य नगरी चौक, पुलिस कॉलोनी कोतवाली, अशोकनगर ,जूना बिलासपुर सहित अन्य जगहों में रहने वाले है। इस बीच राहत की बात यह है कि शनिवार को जिले के 163 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। जिसके साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 9257 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 1438 एक्टिव मरीज है। जो कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे है। 

दबे पांव पैर पसार रहा है कोरोना,,केवल 12 प्रतिशत मरीजो में ही है लक्षण..

जिले में जैसे जैसे समय बीत रहा है। वैसे वैसे कोरोना मरीजो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच चिंता का विषय यह है। कि जो नए मरीज सामने आ रहे है। उनमें केवल कुछ ही मरीजो में कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे है। यानि कि वह कोविड संक्रमित होने के बाद भी लक्षण नही दिखने के वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के नजर में नही आ सके है। ऐसे में निश्चित रूप से वह अंजाने में ही सही कोरोना का प्रसार लोगो मे कर रहे है। आकड़ो की माने तो शनिवार को जिले में आए 190 संक्रमित मरीजो में से केवल 12 प्रतिशत मरीजो में कोरोना के लक्षण पाए गए है। बाकि मरीजो में कोविड के कोई भी सिम्टम्स नही है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,