
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करते तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोनी पुलिस और एससीसीयू की सयुक्त कार्यवाही से आरोपियों के कब्जे से 250 नग प्रतिबंधित दवाई बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली की एक कार में कुछ लोग बिलासपुर से रतनपुर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का परिवहन कर रहे है। जिसपर कोनी पुलिस और एससीसीयू कि टीम ने कोनी में घेराबंदी कर कार क्रमांक-CG10AB-6062 को रोका। जिसमे हेमुनगर निवासी सद्दाम खान,गणेश नगर निवासी मोहम्मद राजिक और शेख सलमान सवार थे। जो बिलासपुर से रतनपुर जाने निकलें थे। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो उन्हें कार से 240 नग प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली दवाई मिली। जिसे जब्त कर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।