
जुगनू तंबोली

रतनपुर – धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर मे माघ नवरात्रि महोत्सव शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। महामाया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ घटस्थापना सप्तषती पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान भी किये जायेंगे जो 20 फरवरी तक जारी रहेगा। आदि शक्ति मां महामाया देवी मंदिर में 12 फरवरी से 20 फरवरी तक यह नवरात्र चलेगा। नवरात्रि पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। महामाया मंदिर में घट स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी, मंदिर के गर्भ गृह मे मुख्य ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तषती पाठ किया जाएगा। नवरात्र के अष्टमी को महाष्टमी पूजन व हवन और पूर्ण आहुती की जाएगी। वही मां महामाया ट्रस्ट के द्वारा नवरात्र के समापन के दिन कन्या भोज और सामूहिक प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। नवरात्र के दौरान प्रभात आरती व शाम में महाआरती होगी। मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए वैसे तो सभी दिन मां का ध्यान लगाना चाहिए, लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिनमें पूजा करने से विशेष फल मिलता है। जैसे साल में पड़ने वाली चैत्र और शारदीय नवरात्र। इनके अलावा साल में दो नवरात्र होते हैं, जिनका बहुत कम लोगों को ज्ञान है। यह नवरात्र आषाढ़ और माघ मास में गुप्त नवरात्र के रूप में मनाया जाता है । कहा जाता है कि गुप्त नवरात्र तंत्र विद्या में विश्वास रखने वालों के लिए बहुत खास होती है, गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक सिद्धियां प्राप्त की जाती है।