बिलासपुर

लाला लाजपत राय स्कूल के बच्चों ने समझा, कैसे चले सड़क पर सुरक्षित

डेस्क

नए यातायात नियम बेहद सख्त बनाए गए हैं , जिसमें नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए अभिभावकों और वाहन मालिक पर सख्त जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है। लगातार स्कूलों में यह समझाइश दी जा रही है कि स्कूल स्वयं नियम तय करें कि कोई भी स्टूडेंट दुपहिया वाहन लेकर स्कूल ना आए । यातायात नियमों और सड़क पर सुरक्षित आवागमन की शिक्षा देने तैयार ट्रैफिक सेफ्टी सेल द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग स्कूलों में विशेष सत्र आयोजित कर बच्चों को सुरक्षित यातायात के नियम समझाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को लाला लाजपत राय हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे सेफ्टी सेल के सदस्यों ने बच्चों को सड़क संकेत, सड़कों पर सुरक्षित चलने, यातायात के नियमों का पालन करने और दूसरों को भी सुरक्षित यातायात की शिक्षा देने का संकल्प दिलाया।

सेफ्टी सेल के सदस्यों ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट पहनने की क्या अहमियत होती है। पैदल और वाहन चलाने के दौरान किस दिशा से यातायात करना चाहिए। सिग्नल और यातायात संकेतों के भी मायने समझाएं गए। बच्चों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाते हुए कई सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कराया।

इस विशेष आयोजन में बच्चों के अलावा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लेकर यातायात नियम को समझा। यातायात विभाग का मानना है कि भविष्य के नागरिक जब यातायात के नियमों को बेहतर समझेंगे तो फिर सड़कों पर व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। वही बच्चे जब अपने बड़ों और छोटों को इसकी शिक्षा देंगे तो उसका भी अपना ही अलग प्रभाव होगा । इसी मकसद के साथ इन दिनों बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्कूलों में इस तरह का आयोजन यातायात विभाग द्वारा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज