
उदय सिंह
मस्तूरी-पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन में आज सुबह ग्रामीणों ने सरार नाला पुल के पास एक व्यक्ति की लाश देखी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना सरपंच को दी गई, जिसके द्वारा ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पहुँचे सरपंच ने लाश को एक फिट पानी से बाहर निकलवाया, तब युवक गाँव का ही रहने वाला निकला, मृतक की शिनाख्त संतोष यादव पिता दरसराम यादव उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है,
जो राजमिस्त्री का काम करता था, वर्तमान में उसके परिवार वाले कमाने बाहर गए है, युवक घर मे अकेले रहता था।
फ़िलहाल युवक की मौत कैसे हुई और वह नाले तक कैसे पहुँचा यह पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पायेगा।