
रमेश राजपूत

बिलासपुर – घर की मरम्मत कार्य के दौरान खिड़की खुला होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने शिक्षक के घर से 65000 का माल पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद रेसीडेंसी चिल्हाटी निवासी संतोष कौशले शिक्षक हैं, जो अपने घर का मरम्मत कार्य करवा रहे थे, जिसमें कमरे की खिड़की के स्थान पर आलमारी बनवाने के लिए उन्होने कमरे की खिड़की तोड़वा दी गई थी, कार्य पूरा ना होने के कारण उन्होंने टूटी खिड़की को पॉलीथिन से ढ़कवा दिया था। 8 अगस्त की रात खाना खाकर उनका परिवार सोने चला गया, इसी बीच अज्ञात चोरों ने खिड़की के जरिए कमरे में प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगद 10000 सहित कपड़े और पर्स में रखे नगद 5000 तथा कमरे में ही रखे 3 मोबाइल, (कुल कीमत 65000) का माल पार कर दिया। रात करीब 2:00 बजे बाथरूम करने उठे शिक्षक को इस घटना की जानकारी हुई। प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।